जहानाबाद : कडौना ओपी अंतर्गत सिकरिया गांव के समीप एक बाइक के पानी से भरे खड्ड(आहर) में गिर जाने से उस पर सवार युवक विमल पासवान की मौत हो गयी. दुर्घटना बुधवार की देर शाम करीब सात बजे हुई. मृतक कलपा ओपी के देवसी खधा गांव के निवासी सुरेश पासवान का पुत्र था, जो पेशे से मजदूरी का काम करता था.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विमल पासवान बाइक से अपने ससुराल रामदेवचक जा रहा था . जब उसकी गाड़ी सिकरिया के समीप कंटाही पीपर के पास से गुजर रही थी उसी दौरान उसने गाड़ी पर से अपना संतुलन खो दिया. प्रत्यक्ष दशियों के अनुसार मोटरसाइकिल की लाइट भी अचानक बुझ गयी थी.
और वह बाइक समेत पानी से भरे खड्ड (आहर)में जा गिरा. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रात में सदर अस्पताल में लाया गया . लेकिन अंतत: उसने दम तोड़ दिया. इस संबंध में कड़ौना ओपी में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.