बाढ़ : रविवार की सुबह को लोगों को पिस्तौल दिखा कर धमका रहे एक बदमाश ने टाल क्षेत्र के भदौर थाना के बकावां बिगहा गांव में जम कर गोलीबारी की. आक्रोशित ग्रामीणों ने फायरिंग कर रहे बदमाश रामप्रवेश पंडित को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची भदौर पुलिस के हवाले उसे कर दिया गया.
पुलिस को तलाशी के दौरान बदमाश के पास लोडेड पिस्तौल मिला. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दुकानदार अशोक पंडित और ग्राहक अर्जुन पासवान के बीच झड़प हुई थी. इसमें कई लोग जख्मी हो गये थे. इस मामले को लेकर थाने में दो केस दर्ज किया गया था. इसके बाद भी तनाव बना हुआ था. रविवार की सुबह को रामप्रवेश पंडित एक गुट के पक्ष में अर्जुन पासवान के घर पर आ धमका और उसका पक्ष लेने के कारण ग्रामीणों को धमकाने लगा.
इसके बाद कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गये और विरोध किया, तो रामप्रवेश पंडित ने कई राउंड फायरिंग की़ इस घटना के बाद ग्रामीण एकजुट हो गये और रामप्रवेश पंडित को पकड़ कर एक कमरे मेंं बंद कर दिया और पुलिस के पहुंचने पर उसे सुपुर्द कर दिया गया़ थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि इस मामले में अर्जुन पासवान की ओर से मारपीट का दूसरा केस किया गया है. वहीं, लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़े गये रामप्रवेश पंडित पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा किया गया है.