दिन भर जाम से जूझते रहे शहरवासी थमने का नाम नहीं ले रहा जाम की समस्या आने-जाने वाले लोगों को होती रही परेशानीफोटो- 05 जहानाबाद (नगर): राजाबाजार रेलवे पुल के पास रूक -रूक कर जाम लगने से लोगों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से देर रात तक राजाबाजार के दोनों ओर के अलावा अरवल मोड़ के निकट जाम लगा रहता है. इससे एनएच 83 और 110 पर चलने वाले वाहनों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आये दिन वाहनों से जाम लगने के कारण स्कूली बच्चों व कर्मियों को दो-चार होना पड़ता है. सुबह में पुल के कुछ ही गज पहले सड़क किनारे एक साथ कई व्यवसायी ट्रक लगाकर माल उतारते रहते हैं जिसके कारण रेलवे पुल के निकट सुबह में ही जाम लग जाता है. उस पर सुबह में स्कूली बसों तथा अरवल से आने-जाने वाले वाहनों के कारण जाम और बढ़ जाता है. इससे पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जाम लगने के कारण स्कूल जाने और बाद में स्कूल लौटने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिवार को द्धितीय चरण का मतदान कराकर लौट रहे पुलिस के जवानों के शहर से बाहर जाने का सिलसिला चलता रहा.वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण अरवल मोड़ के समीप दिन भर जाम की स्थिति रही.वहीं राजाबाजार में रेलवे पुल के नीचे संकरा रास्ता होने से भी जाम की समस्या और बढ़ जाती है. इस इलाके में एक सरकारी उच्च विद्यालय के अलावा कई निजी स्कूल व संस्थान हैं जहां से स्कूल जाने के समय और छुट्टी होने के बाद छात्रों और स्कूली बसों का रेला एनएच 110 पर लगा रहता है. इसके अलावा कुर्था, करपी, शकुराबाद, किंजर तथा पश्चिमी इलाके के लोग अन्य साधनों से जहानाबाद खरीदारी करने आते हैं जिसके कारण जाम का सिलसिला रूक -रूक कर जारी रहा. वही पटना -गया मुख्य मार्ग पर भी दिन भर जाम लगता रहा.
BREAKING NEWS
दिन भर जाम से जूझते रहे शहरवासी
दिन भर जाम से जूझते रहे शहरवासी थमने का नाम नहीं ले रहा जाम की समस्या आने-जाने वाले लोगों को होती रही परेशानीफोटो- 05 जहानाबाद (नगर): राजाबाजार रेलवे पुल के पास रूक -रूक कर जाम लगने से लोगों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से देर रात तक राजाबाजार के दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement