जहानाबाद(नगर) : आपलोगों ने 35 साल कांग्रेस को, 15 साल लालू यादव को तथा 10 साल नीतीश कुमार को मौका दिया है. लेकिन इनलोगों ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया.
एक बार नरेन्द्र मोदी पर विश्वास कर पांच सालों के लिए भाजपा को मौका दें. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो विकास की गंगा बहेगी. उक्त बातें उच्च विद्यालय, अमैन के मैदान में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुये सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने कहा.
उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गयी तो प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ कहे से ना बनी, एकरा लेल तोहनी सब के एनडीए प्रत्याशी के जितावे के पड़ी. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य में जब समान विचारधारा की सरकार रहेगी तो विकास की गति तेज होगी.
विधान पार्षद संजीव श्याम ने कहा कि लालू-नीतीश दोनों ही धोखेबाज हैं. 90 के दशक में दोनों साथ थे. 94 में स्वार्थ की खातिर दोनों अलग हो गये. आज फिर से दोनों एक हो गये हैं.
इससे राज्य का भला होने वाला नहीं है. राज्य की भलाई एनडीए की सरकार बनने से ही होगा. इसलिए आपलोग एनडीए प्रत्याशी को जिताएं. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने किया. सभा को पिंटू कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने भी संबोधित किया.