जहानाबाद : यहां समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों एवं चुनाव प्रेक्षकों ने विभिन्न दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डीएम मनोज कुमार सिंह ने की.
बैठक में जहानाबाद के प्रेक्षक अहमद नसीम, मखदुमपुर, के प्रेक्षक शैव उमर जमील, पुलिस प्रेक्षक नवल बजाज और एसडीओ मनोरंजन कुमार उपस्थित थे.
इस मौके पर उपस्थित प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. प्रतिनिधियों को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए. उन्हें मतदाता परची के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि चुनाव प्रचार कैसे करना है.डीएम ने स्पष्ट कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जायेगी.