छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Advertisement
शत-प्रतिशत मतदान के लिए अभियान
छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली जहानाबाद(नगर) : विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला स्वीप कोषांग द्वारा अनेकों जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता […]
जहानाबाद(नगर) : विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
इसके तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला स्वीप कोषांग द्वारा अनेकों जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने जागरूकता नारा लगाते विद्यालय परिसर से समाहरणालय पहुंचे और मानव श्रंखला बनायी. जागरूकता रैली के बाद छात्र-छात्राओं के बीच खेल, पेटिंग, आदि का आयोजन किया गया.
जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों के साथ समाज के अन्य लोगों को 16 अक्टूबर को मतदान करने के लिए जागरूक करने को शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर प्रसाद, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नुपुर आदि उपस्थित थे.
इधर उच्च विद्यालय घोसी एवं आदर्श मध्य विद्यालय घोसी के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशिष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली हाईस्कूल से निकलकर मुख्य सड़क होते हुए प्रखंड मुख्यालय थाना होते गोपालगंज बाजार एवं घोसी गांव होते हुए वापस स्कूल पहुंची. रैली में दोनों विद्यालयों के शिक्षक शामिल थे.
मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक : अरवल . बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले क्षेत्र के गांवों में व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार अभियान चलाया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ, कला जत्था, संकल्प पत्र, नुक्कड़ नाटक, मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्मय से जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता रथ के माध्यम से जिले क्षेत्र के बाजार हाटों में जागरूकता के दौरान आम मतदाताओं को 16 अक्टूबर को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए संकल्प पत्र भरवाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. दस के जश कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है .
जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर अरवल जिले का नाम रोशन करने का काम मतदाता करें. भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement