जहानाबाद (सदर) : जीविका, बीपीआइयू सदर एवं प्रयास के सदस्यों ने मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
रैली को डीएम मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली प्रखंड क्रिन्यावयन इकाई जहानाबाद सदर से होकर डीपीसीयू जहानाबाद होते हुए ऊंटा हाइस्कूल पहुंची और सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी, जिसमें सभी सदस्यों ने गांव-गांव व घर-घर जाकर सभी परिवारों को मतदान के प्रति जागरूक बनाने की शपथ ली.
रैली में जीविका के डीपीएम मनीष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक कुमार आलोक समेत कई लोगों ने भाग लिया. रतनी प्रतिनिधि के अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को जीविका स्वयंसेवी संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व संस्था के राजेश कुमार गुप्त ने किया.
संस्था कार्यालय से करीब तीन सौ महिलाओं के समुह ने हाथों में तख्ती लिये नेहालपुर मोड़, शकुराबाद बाजार बस स्टैंड होते वापस कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान मतदाताओं को आगामी 16 अक्तूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर विभुति तिवारी, राजीव कुमार, विजया भारती, सरिता कुमारी, उषा कुमारी सहित अन्य सदस्य शामिल थे.