जहानाबाद (नगर) : पटना-गया एनएच 83 पर मई गुमटी के समीप मुख्य सड़क पर गड्ढे में पुलिस वैन के फंस जाने से वैन का एक्सल टूट गया. जिसके कारण वाहन के आगे का दोनों चक्का निकलकर अलग हो गया.
हालांकि इस घटना में वैन पर सवार पुलिस के जवानों को कोई चोट नहीं आयी. लेकिन बीच सड़क पर वाहन फंस जाने के कारण पटना-गया मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. बीच सड़क पर वाहन के फंसे होने के कारण गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया और एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
वैन पर सवार पुलिस जवानों ने इसकी सूचना टेहटा ओपी पुलिस को दी. सूचना पर टेहटा ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौकेे पर पहुंचे और वाहन को बीच सड़क से हटाने के प्रयास में जूट गये.
जेसीबी की सहायता से पुलिस वैन को बीच सड़क से हटाया गया. जिसके बाद पटना -गया मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बहाल हुआ. करीब एक घंटे से अधिक समय तक एनएच पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जाम में फंसे यात्री भी काफी परेशान रहे.आखिरकार जेसीबी की सहायता से बीच सड़क पर फंसे पुलिस वैन को हटाकर यातायात चालू कराया गया.