28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल कर बुद्ध का बिहार बनाएं : मुंडा

जहानाबाद/मखदुमपुर/घोसी. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने बुधवार को खूब हुंकार भरी. परिवर्तन यात्रा की विधिवत अगुवाई के बाद मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम परिसर में केंद्रीय मंत्रियों और वरष्ठि भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अबकी बार भाजपा सरकार के नारे बुलंद किये. जिनको बिहार बदलने का जम्मिा सौंपा, वे खुद […]

जहानाबाद/मखदुमपुर/घोसी. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने बुधवार को खूब हुंकार भरी. परिवर्तन यात्रा की विधिवत अगुवाई के बाद मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम परिसर में केंद्रीय मंत्रियों और वरष्ठि भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अबकी बार भाजपा सरकार के नारे बुलंद किये.
जिनको बिहार बदलने का जम्मिा सौंपा, वे खुद ही गिरगिट की तरह बदल गये. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरष्ठि नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा ईमानदारी से अपने वचन और वादे को पूरा करती रही है. हम वादाखिलाफी नहीं करते. सत्ता सौंपने के बाद बिहार के लोगों की उम्मीदों पर भी बीजेपी सौ फीसदी खरा उतरेगी. लालू-नीतीश की युगलबंदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जनता दोनों को देख व समझ चुकी है. उनके बहकावे में कोई नहीं आयेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार का विकास करना चाहते हैं, उसके लिए विशेष पैकेज दिया है. मुंडा ने जनता से जुड़ते हुए कहा कि अवसरवादी और दगाबाज लोगों को मिल कर रोकने का सही वक्त आ गया है. बुद्ध का बिहार बनाने को सभी लोग साथ आगे बढ़ें और यहां की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को फिर से चमकदार बनायें. उन्होंने कहा कि बिहार की पुनस्र्थापना की यह यात्रा है. बिहार की मिट्टी की सोंधी महक अब दुनिया भर में फैलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें