Advertisement
नक्सली बंद आज, बढ़ायी गयी सुरक्षा
जहानाबाद (नगर) : छह अगस्त को नक्सलियों द्वारा आहूत बंद को देखते हुए रेलवे की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. पटना गया रेलखंड के सभी स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. साथ ही सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. ट्रेन के प्रत्येक डिब्बों की जांच की जा […]
जहानाबाद (नगर) : छह अगस्त को नक्सलियों द्वारा आहूत बंद को देखते हुए रेलवे की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. पटना गया रेलखंड के सभी स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. साथ ही सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
ट्रेन के प्रत्येक डिब्बों की जांच की जा रही है. वहीं, संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्लेटफॉर्म तथा ट्रेनों में इधर-उधर घुमनेवालों की तलाशी ली जा रही है तथा उनके समानों का जांच की जा रही है.
जीआरपी प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि पटरियों की भी जांच की जा रही है, ताकि नक्सली कोई विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम न दे सकें. अपने थाना क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर वे पैनी नजर जमाये हुए हैं. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद ने भी बताया कि बंद को देखते हुए पूरी चौकसी बरती जा रही है तथा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement