Advertisement
डायवर्सन में हो रहा कटाव
दरधा नदी पर 2011 में शुरू हुआ था पुल का निर्माण का कार्य शीघ्र मरम्मत नहीं हुई, तो बह जायेगा वैकल्पिक मार्ग एनएच 110 पर वाहनों का परिचालन हो जायेगा बाधित डायवर्सन ध्वस्त होने पर बढ़ जायेगी छह किमी की दूरी दर्जनों गांवों के हजारों की आबादी होगी कुप्रभावित जहानाबाद (नगर) : शहर के निजामुद्दीनपुर […]
दरधा नदी पर 2011 में शुरू हुआ था पुल का निर्माण का कार्य
शीघ्र मरम्मत नहीं हुई, तो बह जायेगा वैकल्पिक मार्ग
एनएच 110 पर वाहनों का परिचालन हो जायेगा बाधित
डायवर्सन ध्वस्त होने पर बढ़ जायेगी छह किमी की दूरी
दर्जनों गांवों के हजारों की आबादी होगी कुप्रभावित
जहानाबाद (नगर) : शहर के निजामुद्दीनपुर गांव के समीप दरधा नदी पर बने पुल पिछले पांच वर्षो से टूटा हुआ है. करोड़ों की लागत से वर्ष 2011 में पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कार्य की गति इतनी धीमी है कि अबतक पुल के पाइलिंग का काम भी पूरा नहीं हो पाया है.
पुल निर्माण के साथ ही आवागमन सुचारु रखने के लिए नदी में डायवर्सन का निर्माण कराया गया था.यह डायवर्सन प्रतिवर्ष नदी में पानी आने के साथ ही बह जाता है. इससे एनएच 110 पर वाहनों का परिचालन बाधित हो जाता है. इस डायवर्सन से होकर जहानाबाद से काको, बंधुगंज, तेलहाड़ा, एकंगरसराय, बिहारशरीफ, राजगीर, मोदनगंज समेत कई स्थानों के लिए वाहनों का परिचालन होता है. डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से इन जगहों पर जानेवाले लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
इस बार भी मॉनसून की पहली फुहार के साथ ही दरधा नदी में बरसात का पानी आ गया है. बरसात के पानी से डायवर्सन का कटाव आरंभ हो गया है. अगर समय रहते डायवर्सन की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो यह डायवर्सन नदी के पानी के तेज धार में बह जायेगा तथा लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी. डायवर्सन के बह जाने से वाहनों को छह किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर काको एवं अन्य स्थानों के लिए आना-जाना पड़ेगा. इससे दर्जनों गांवों के लोगों की परेशानी काफी बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement