Advertisement
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल आज से
जहानाबाद/अरवल : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की जिला इकाई की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने की. दांगीनगर स्थित यदुनंदन महतो सेवा संस्थान भवन में आयोजित बैठक में अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर आठ जून से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. संघ के अध्यक्ष ने कहा […]
जहानाबाद/अरवल : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की जिला इकाई की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने की. दांगीनगर स्थित यदुनंदन महतो सेवा संस्थान भवन में आयोजित बैठक में अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर आठ जून से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान जाति, आवासीय, इंदिरा आवास, मनरेगा सहित 51 अन्य सेवाएं के साथ-साथ सरकार के दर्जनों विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक काम को ठप रखेंगे.
बैठक में मांगों की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी के समक्ष धरना व प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया. नेताओं ने हड़ताल पर जाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव तथा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अपर मिशन निदेशक को मुख्य रूप से जिम्मेवार ठहराया. नेताओं ने हड़ताल को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में धनंजय कुमार, शमीम रब्बानी, अविनाश कुमार, पवन कुमार, रितेश रंजन, संतोष, रोहित, राजेश सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
अरवल संवाददाता के अनुसार राज्य कार्यपालक सहायक संघ जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में सदर प्रखंड परिसर में की गयी, जिसमें अपनी मांगों के समर्थन में जारी हड़ताल पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि आठ जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी एवं जब तक जॉब सिक्यूरिटी और उचित मानदेय का निर्धारण सरकार द्वारा नहीं किया जायेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री बिहार के अलावा सभी संबंधित शीर्ष पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी है. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यपालक सहायक की भूमिका के कारण ही विकास कार्यो को गति मिली है, लेकिन सरकार कार्यपालक सहायक के साथ मतभेद कर रही है.
उचित मानदेय के अभाव में कार्यपालक सहायक को परिवार का पालन-पोषण करने में परेशानी हो रही है. बैठक में उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, विमल कुमार, उमाशंकर, श्रीराम पाठक, रेखा कुमारी, रेणु कुमारी के अलावा जिले में पदस्थापित अन्य कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement