27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्से में ग्रामीण, ग्रिड में जड़ा ताला

ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट कंपनी के आठ कर्मियों को छह घंटे तक बनाये रखा बंधक जीकेसी कंपनी द्वारा दक्षिणी में ग्रिड बनाया गया है तथा ग्रिड से तीनों फीडर दक्षिणी से उत्तर की ओर निकाला जा रहा था. इसके विरोध में 12 गांवों के आक्रोशित लोगों ने दक्षिणी में नवनिर्मित ग्रिड में तालाबंदी कर ग्रिड निर्माण […]

ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट कंपनी के आठ कर्मियों को छह घंटे तक बनाये रखा बंधक
जीकेसी कंपनी द्वारा दक्षिणी में ग्रिड बनाया गया है तथा ग्रिड से तीनों फीडर दक्षिणी से उत्तर की ओर निकाला जा रहा था. इसके विरोध में 12 गांवों के आक्रोशित लोगों ने दक्षिणी में नवनिर्मित ग्रिड में तालाबंदी कर ग्रिड निर्माण में लगी कंपनी जीमेसी के आठ कर्मचारियों को बंधक बना कर ग्रिड के समीप जोरदार प्रदर्शन किया.
सूचना मिलते ही पहुंचे काको सीओ, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाना चाहा. इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों को बताया कि यह स्टिमेट पूर्व का है.
इससे ग्रामीण भड़क उठे तथा कहने लगे कि ग्रिड में जमीन हमलोगों का गया और हमलोगों को ही बिजली नहीं मिलेगी, यह नाइंसाफी है.
जहानाबाद (सदर) : बिजली विभाग की उपेक्षा के खिलाफ 12 गांवों के आक्रोशित लोगों ने दक्षिणी में नवनिर्मित ग्रिड में तालाबंदी कर ग्रिड निर्माण में लगी कंपनी जीमेसी के आठ कर्मचारियों को बंधक बना कर ग्रिड के समीप जोरदार प्रदर्शन किया. जीकेसी कंपनी द्वारा दक्षिणी में ग्रिड बनाया गया है तथा ग्रिड से तीनों फीडर दक्षिणी से उत्तर की ओर निकाला जा रहा था.
इसका चातर, सिहटी, डेढ़सैया, मनियामा, हाटी, बढ़ौना, लालाचक, भदसेरी, इमलिया आदि गांवों के लोगों ने जबरदस्त विरोध किया तथा शुक्रवार को इन गांवों के सैकड़ों लोग ग्रिड पर पहुंच कर ग्रिड में तालाबंदी कर दी. साथ ही जीकेसी कंपनी के आठ कर्मचारियों को बंधक बना कर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रिड में तालाबंदी की खबर मिलते ही काको सीओ, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार दक्षिणी ग्रिड में पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाना चाहा. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों को बताया कि यह स्टिमेट पूर्व का बना हुआ है.
इससे ग्रामीण भड़क उठे तथा कहने लगे कि ग्रिड में जमीन हमलोगों का गया और हमलोगों को ही बिजली नहीं मिलेगी, यह नाइंसाफी है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर 27 पोल गाड़ कर तार तान दिया जाता है, तो इन गांवों में बिजली पहुंच जायेगी. इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इसे मैं नहीं कर सकता, यह सीएसडी का मामला है. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार से मोबाइल पर बातचीत की.
सांसद ने सीएसडी से बात कर समस्या का निराकरण कराने का भरोसा दिलाया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए तथा ग्रिड का ताला खोला. बाद में ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर समस्या से अवगत कराया. इस पर कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों की समस्या का हल कराने का भरोसा दिया. इसके बाद सभी ग्रामीण ग्रिड के समीप से हट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें