Advertisement
चाकू घोंप कर दोस्त ने ही मार डाला
खाना बनाने को लेकर उपजे विवाद में दिया घटना को अंजाम निर्माण कंपनी में काम करते थे दोनों मृतक का भाई है कंपनी में पोकलेन ड्राइवर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धराउत का है मामला जहानाबाद/मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के धराउत गांव में गुरुवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर साथ में काम करनेवाले सहयोगी ही […]
खाना बनाने को लेकर उपजे विवाद में दिया घटना को अंजाम
निर्माण कंपनी में काम करते थे दोनों
मृतक का भाई है कंपनी में पोकलेन ड्राइवर
मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धराउत का है मामला
जहानाबाद/मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के धराउत गांव में गुरुवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर साथ में काम करनेवाले सहयोगी ही अपने दोस्त को चाकू घोंप कर मार डाला. एक निर्माण कंपनी में बतौर पोकलेन ड्राइवर के रूप में काम करनेवाला विमलेश उर्फ अश्विनी को उसी के दोस्त प्रेम उर्फ आजाद ने सीने में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया.
आरोपित भेलावर ओपी क्षेत्र के रमदानी गांव निवासी प्रेम भी उसी कंपनी में ड्राइवर के सहयोगी के रूप में काम करता है. दोपहर में खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद घटना घटी. मृतक का भाई भीमसेन भी इसी कंपनी में पोकलेन का ड्राइवर है. घटना के तुरंत बाद घायल अवस्था में भाई व अन्य लोग विमलेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद लाये, जहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया.
मृतक बेलागंज थाना क्षेत्र के तिरमिर्ची गांव निवासी सूर्यदेव महतो का बेटा है. उसके बड़े भाई ने ही चंद दिनों पहले कंपनी में काम करने के लिए बुलाया था. विमलेश का यहां काम करना प्रेम को नागवार लग रहा था. उसे लगने लगा था कि अगर विमलेश स्थायी तौर पर यहां काम करेगा, तो हमारी छुट्टी हो जायेगी. शायद इसी वजह से दोनों के बीच इन दिनों काफी अनबन चल रही थी. आरोपित जबरदस्ती अपना खाना बनाने के लिए भी उसे बाध्य करता था.
घटना को अंजाम देकर आरोपित प्रेम वहां से भागने में सफल रहा. वहीं, पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर लाश परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई के बयान पर मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement