21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में कनौदी मठ के महंत की मौत

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया एनएच 83 को जाम रविवार की रात कनौदी मठ के महंत रामधारी दास शौच के लिए निकले थे. इसके लिए वे पटना-गया मुख्य मार्ग को पार कर रहे थे कि इसी बीच पटना की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वे […]

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया एनएच 83 को जाम
रविवार की रात कनौदी मठ के महंत रामधारी दास शौच के लिए निकले थे. इसके लिए वे पटना-गया मुख्य मार्ग को पार कर रहे थे कि इसी बीच पटना की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. इस सूचना के फैलते ही आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और एनएच को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
हालांकि थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हो गया. वहीं, पटना-गया मुख्य मार्ग पर स्थित दरधा नदी पुल पर बालू लदा ट्रैक्टर खराब हो गया, इससे वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी और जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
बाद में ट्रैफिक पुलिस की मदद से खराब ट्रैक्टर को हटाया गया, तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.
लोगों ने किया मुआवजे की मांग
थानाध्यक्ष की पहल पर माने लोग
जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के कनौदी मठ के महंत रामधारी दास (65 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. महंत की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पटना-गया एनएच 83 को जाम कर दिया, जिससे उक्त मार्ग पर यातायात बाधित हो गया.
नगर थाने की पहल पर आक्रोशित लोगों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टेहटा ओपी क्षेत्र के उमराई बिगहा निवासी रामधारी दास विगत चार वर्षो से कनौदी मठ में महंत के रूप में पूजा-पाठ कराते थे. आसपास के लोग उन्हें काफी महत्व देते थे तथा लोग उनसे हर बात पर राय-मशविरा लिया करते थे. रविवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे महंत जी शौच के लिए जा रहे थे.
पटना-गया मुख्य मार्ग को पार करने के दौरान पटना की ओर से आ रही एक तेज गति बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा घायल महंत जी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह करीब सात बजे इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी.
महंत जी की मौत की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये तथा कनौदी मठ के समीप मुआवजे की मांग को लेकर पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे उक्त मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. सड़क जाम की सूचना मिलने के उपरांत नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाया. करीब आधे घंटे के अथक प्रयास के उपरांत आक्रोशित लोग सड़क से हटने को तैयार हुए. लोगों के सड़क से हटने के उपरांत ही पटना-गया मुख्य मार्ग पर यातायात सामान्य हो सका.
ट्रैक्टर खराब होने से दरधा पुल जाम
पटना-गया मुख्य मार्ग पर स्थित दरधा नदी पुल पर सोमवार की सुबह एक बालू लदा ट्रैक्टर बिगड़ जाने से पुल से आवागमन बाधित हो गया. ट्रैक्टर बिगड़ने के कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होने लगी, जिससे पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
देखते ही देखते पुल के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़े हो गये, जिससे यातायात बाधित हो गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ट्रैक्टर पर लदे बालू को पुल पर ही गिरवा दिया तथा खराब ट्रैक्टर को किसी तरह पुल से हटाया. बाद में मजदूरों की सहायता से पुल पर गिरा बालू भी हटवाया गया. हालांकि, इस बीच करीब एक घंटा वाहनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहा तथा पूरे शहर में जाम की समस्या बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें