262 छात्र-छात्राओं को मिला अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का चेक
जहानाबाद (नगर) : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति शिक्षण सत्र 2015-16 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित प्रशिक्षण में विभाग के निदेशक मो शाकिर जमाल ने जिले के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी.
बैठक के दौरान निदेशक द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन को सही-सही ढंग से पूर्ण विवरण के साथ भरें, अन्यथा त्रुटि होने पर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो सकेगा.
उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय जो भी जानकारी मांगी जाती है, उसे पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से अंकित करें, ताकि आवेदन अस्वीकृत न हो. आवेदन स्वीकृत होने पर ही छात्रवृत्ति का भुगतान होगा, अन्यथा आवेदन में त्रुटि होने पर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पायेगा. छात्रवृत्ति का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाना है.
प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापकों को बताया गया कि आवेदन सही एवं ससमय हो, इसकी जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराएं. प्रशिक्षण के उपरांत अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 262 छात्र-छात्राओं के बीच चेक का वितरण किया गया. तत्पश्चात निदेशक ने अल्पसंख्यक छात्रवास का निरीक्षण किया तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छात्रवास की वर्तमान कमियों को दूर की जाये. इसमें विभाग से जो भी सहयोग आवश्यक होगा, वह दिया जायेगा. प्रशिक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नुपूर के अलावा सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.