रतनी : रतनी-फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के अइयारा गांव में विषाक्त भोजन करने से दर्जनों लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों का इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनी में कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के बगाही के दिनेश शर्मा के पुत्र की बरात अइयारा गांव के पिंटू शर्मा के घर आयी थी. बराती जैसे ही भोजन कर शामियाना में आये सभी को अचानक कै -दस्त होना शुरू हो गया.
सभी को इलाज के लिए आनन- फानन में पीएचसी, रतनी तथा रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद में कराया गया. जहां सभी का इलाज कराया गया. विषाक्त भोजन करने से बगाही निवासी अमरेंद्र शर्मा, रणधीर कुमार, चिंटू शर्मा समेत दर्जनों बराती बीमार पड़ गये.