28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित होंगे शिक्षक

जहानाबाद (नगर): शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के तीन शिक्षक राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किये जायेंगे. इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे. इन शिक्षकों को मुख्य मंत्री द्वारा 15 हजार रुपये, प्रशस्ति […]

जहानाबाद (नगर): शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के तीन शिक्षक राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किये जायेंगे. इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे. इन शिक्षकों को मुख्य मंत्री द्वारा 15 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया जायेगा. जिला मुख्यालय के मुरलीधर हाइ स्कूल के सहायक शिक्षक योगेंद्र प्रसाद, सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाजार टाली के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार रंजन तथा कन्या मध्य विद्यालय, टेहटा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दास राजकीय सम्मान से पुरस्कृत किये जायेंगे. स्थानीय मुरलीधर हाइ स्कूल में 6 दिसंबर, 1996 से कार्यरत सहायक शिक्षक योगेंद्र प्रसाद गणित विषय से एमएससी है. श्री प्रसाद ने शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, साइंस फॉर सोसाइटी के अलावे अन्य क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. वे वर्ष 2003 से राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस तथा साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 56 बार प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये हैं. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाजार टाली में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत राजीव कुमार रंजन एमए पास हैं. उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है. वे टाउन क्लब तथा जिला फुटबॉल संघ, अरवल के सचिव के साथ-साथ विधिज्ञ जागरूकता शिविर के सदस्य भी हैं. उनका फुटबॉल खेल के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है. फुटबॉल खेल, पल्स पोलियो अभियान, पौधारोपण, साक्षरता आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य के लिए वे कई बार पुरस्कृत हो चुके हैं. कन्या मध्य विद्यालय, टेहटा में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत राजेश कुमार दास बीए प्रशिक्षित हैं. वे विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं. उनका योगदान शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण रहा है. इसके लिए वे कई बार सम्मानित भी किये जा चुके हैं. जिला सृजन दिवस, पौधारोपण, पल्स पोलियो अभियान, साक्षरता, माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा वे कई बार प्रशस्तिपत्र से नवाजे गये हैं. राजकीय पुरस्कार के लिए जिले के तीन शिक्षकों के चयन से पूरे शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें