24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण या कमाई का जरिया!

जहानाबाद स्टेशन : बड़े अधिकारियों के आगमन के समय हटा दी जाती हैं सारी दुकानें जहानाबाद : रेलवे परिसर में अवैध रूप से छोटी-छोटी दुकानें सजी हुई हैं. इससे पूरा परिसर अतिक्रमण की चपेट में है. इन दुकानों में यात्रियों से मनमानी कीमत वसूली जाती है. साथ ही प्लेटफॉर्म पर भी अवैध वेंडरों की भरमार […]

जहानाबाद स्टेशन : बड़े अधिकारियों के आगमन के समय हटा दी जाती हैं सारी दुकानें
जहानाबाद : रेलवे परिसर में अवैध रूप से छोटी-छोटी दुकानें सजी हुई हैं. इससे पूरा परिसर अतिक्रमण की चपेट में है. इन दुकानों में यात्रियों से मनमानी कीमत वसूली जाती है. साथ ही प्लेटफॉर्म पर भी अवैध वेंडरों की भरमार रहती है, जो यात्रियों को आर्थिक शोषण करते हैं.
वहीं, ट्रेनों में चढ़ने व उतरने के दौरान कई बार यात्राियों के साथ पॉकेटमारी की घटनाएं भी घट चुकी हैं तथा महिलाओं गले या कान से आभूषण खींच लिये गये हैं. परंतु इस तरफ रेल प्रशासन कोई भी सार्थक कदम नहीं उठा रहा है. किसी बड़े अधिकारियों के आगमन के दो दिन पूर्व स्टेशन की रौनक ही बदल जाती है.
परिसर से सारी दुकानें हटा दी जाती हैं. पूरे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व रंग-रोगन कर चकाचक कर दिया जाता है तथा दुधिया रोशनी से पूरा परिसर जगमग हो उठता है. परंतु, अफसोस की अधिकारियों के लौटते ही स्थिति पूर्ववत हो जाती हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि परिसर में लगी दुकानों से अवैध वसूली की जाती हैं. साथ ही अवैध वेंडरों से भी प्रतिदिन के हिसाब से रकम की वसूली की जाती है. वेंडर व दुकानदार इतने दबंग हो चुके हैं कि यात्राियों द्वारा मनमानी कीमत का विरोध करने पर मारपीट करने पर भी तूल जाते हैं. नतीजा रेल यात्राी खुद को असुरक्षित समझ चुपचाप चलते बनते हैं. शाम ढलते ही यहां तमाम तरह के लोगों का जमघट लगने लगता है.
परिसर स्थित गुमटियों पर खड़े लफंगे ट्रेन से उतर कर घर जानेवाली महिलाओं पर फूहड़ छींटाकशी करते हैं, जिससे उन्हें शर्मिदा होना पड़ता है. परिजनों द्वारा विरोध किये जाने पर लफंगों द्वारा कई बार मारपीट भी किया जा चुका है. परिजनों को स्टेशन पर छोड़ने या लेनेवाले व्यक्ति को अपने वाहन भी यहां लाने में काफी परेशानी होती है.
ऑटो चालक बेतरतीब तरीके से अपने वाहन लगाये रहते हैं, जिससे कई बार हाथापाई की नौबत आ जाती है. प्रवेश द्वार और निकास द्वार के मुहाने पर भी ठेले और टेंपो चालकों का कब्जा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें