28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार से ऊपर परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

जहानाबाद : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 मार्च से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये 13 परीक्षा केंद्रों में सात […]

जहानाबाद : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 मार्च से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये 13 परीक्षा केंद्रों में सात परीक्षा केद्र छात्राओं के लिए तथा छह परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाये गये हैं.
सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी क ी तैनाती किया जा रहा है. जिले में छात्राओं के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्रों में राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 822 तथा द्वितीय पाली में 710 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, मुरलीधर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 761 एवं द्वितीय पाली में 678 , गांधी स्मारक इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 739 एवं द्वितीय पाली में 760 , गौतमबुद्ध उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 850 एवं द्वितीय पाली में 817, उंटा मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 600 एवं द्वितीय पाली में 500, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र प्रथम पाली में 800 एवं द्वितीय पाली में 935 , भीमराव आंबेडकर विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 650 एवं द्वितीय पाली में 770 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
वहीं छात्रों के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्रों में मानस इंटरनेशनल विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 500 एवं द्वितीय पाली में 700, मानस विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 700 एवं द्वितीय पाली में 650, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 900 एवं द्वितीय पाली में 700, एसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 1600 एवं द्वितीय पाली में 1250 , एसएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 1450 एवं द्वितीय पाली में 850 , एएनएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 700 एवं द्वितीय पाली में 749 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 मार्च तक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें