जहानाबाद : मंगलवार की रात हथियार बंद लुटेरों ने नगर थाना क्षेत्र के भागीरथ विगहा एवं राजाबाजार स्थित शिक्षक कॉलोनी में आतंक मचाते हुए दो घरों में घुस कर घर के सदस्यों को बंधक बना लाखों की संपति लूट ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट कि पहली घटना भागीरथ विगहा गांव में घटी.
गौरतलब है कि दो माह पूर्व अपने नव निर्मित मकान में गृह प्रवेश कर रह रहे शिव कुमार यादव जैसे ही रात्रि लगभग 1 बजे लघु शंका के लिए कमरे से बाहर निकले तो 5 की संख्या में हथियार बंद लूटेरों ने उन्हें दबोच लिया और पिस्तौल का भय दिखा कर घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद घर में रखे पेटी, अटैची को तोड़कर महिलाओं के गहने, जेवरात, कपड़े समेत एक लाख रुपये की संपति लूट ली और फरार हो गये. वहीं दूसरी घटना राजाबाजार स्थित शिक्षक कॉलोनी में घटी. यहां भी गृहस्वामी अशोक शर्मा अपने नव निर्मित मकान में सोये हुए थे. तभी अर्ध रात्रि में चार हथियार बंद लूटेरे बगल के मकान की छत से उनके घर में घुस आये और हथियार का भय दिखाकर घर में जम कर लूटपाट की.
गृह स्वामी ने बताया कि लूटेरों ने हजारों रुपये मूल्य के जेवरात तथा पांच हजार रुपये नगद लेकर भाग निकले. एसपी सायली धूरत ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रहीहै. और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
* भागीरथ विगहा एवं राजाबाजार स्थित शिक्षक कॉलोनी के दो घरों में घुसकर लाखों की संपति लूटी
* मंगलवार की रात्रि दिया लूट की घटना को अंजाम
* एसपी ने दिया शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन