Advertisement
गुरु जी से छीने गये पैसे, की गयी मारपीट
जहानाबाद : सरकार ने छात्रों के बीच छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि वितरित करने का जिम्मा ज्यों ही शिक्षकों पर सौंपा, शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी. कहीं छात्रों के द्वारा सड़क को जाम किया जा रहा है, तो कहीं अभिभावकों द्वारा गुरुजी की पिटायी की जा रही है. सबकी वजह छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि […]
जहानाबाद : सरकार ने छात्रों के बीच छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि वितरित करने का जिम्मा ज्यों ही शिक्षकों पर सौंपा, शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी. कहीं छात्रों के द्वारा सड़क को जाम किया जा रहा है, तो कहीं अभिभावकों द्वारा गुरुजी की पिटायी की जा रही है.
सबकी वजह छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि है. विगत तीन दिनों से जिले में ऐसा खेल चल रहा है. क भी आदर्श मध्य विद्यालय, उंटा के छात्रों द्वारा सड़क जाम किया जा रहा है, तो कभी मध्य विद्यालय बभना के छात्रों द्वारा सड़क जाम किया जाता है.
हद तो तब हो गयी, जब मध्य विद्यालय सुखदेव बिगहा के प्रधानाध्यापक की पिटायी एक छात्र के अभिभावक ने कर दी. वजह रही छात्रवृत्ति की राशि. आखिर क्या करें बेचारे शिक्षक. उन्हें लग रहा है कि वे कहां फंस गये. शिक्षक का काम पढ़ाई के साथ विद्यालय कार्य भी करना है. जिससे शिक्षक कतई विचलित नहीं हैं. लेकिन, यह एक ऐसा जी का जंजाल है जो टाले नहीं टल रहा है. हाल यहीं पर आकर खत्म नहीं होता. शिक्षकों की स्थिति ऐसी है कि विद्यालय तो विद्यालय, आजकल घर पर भी पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि वितरित करनी पड़ रही है.
लेकिन अभिभावक हैं कि मानते ही नहीं. पैसे दिये जाएं तो भी शिकायत, नहीं मिले तो भी शिकायत. आखिर करें तो क्या करें बेचारे गुरुजी. अब तो उन्हें छात्रों की अभिभावकों से मार भी खानी पड़ रही है. विद्यालय में अभिभावकों से अपमानित हों, वहीं कार्यालय में पदाधिकारी का कोपभाजन बनें. गुरुजी के माथे से तो पसीना टपक रहा है. आखिर कब इस पोशाक और छात्रवृत्ति से मुक्ति मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement