Advertisement
बाइक पर चढ़ा ट्रक, ट्रक व बाइक जल कर खाक
जहानाबाद (नगर) : कुर्था थाना क्षेत्र के नसिरना निवासी बररक्षी शंभु शरण सिंह का इकलौता पुत्र रविकांत कुमार जिला मुख्यालय स्थित स्वामी सहजानंद नगर में रह कर चाकंद में होटल संचालन का व्यवसाय करता है. शनिवार की रात करीब 11 बजे वह चाकंद स्थित अपने लाइन होटल से हिसाब-किताब कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना […]
जहानाबाद (नगर) : कुर्था थाना क्षेत्र के नसिरना निवासी बररक्षी शंभु शरण सिंह का इकलौता पुत्र रविकांत कुमार जिला मुख्यालय स्थित स्वामी सहजानंद नगर में रह कर चाकंद में होटल संचालन का व्यवसाय करता है. शनिवार की रात करीब 11 बजे वह चाकंद स्थित अपने लाइन होटल से हिसाब-किताब कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुआ था. वह अपनी पल्सर गाड़ी (बीआर 02वी-8366) से आ रहा था. कुहासे के कारण उसकी बाइक की गति काफी कम थी.
टेहटा ओपी क्षेत्र के सेरथुआ गांव के समीप गया की ओर से आ रहे एक कोयला लदा ट्रक (जेएच 027 -9464) ने उसे पीछे से ठोकर मार दी. घटना के उपरांत वह सड़क से दूर फेंका गया. जबकि उसकी गाड़ी सड़क पर ही गिर पड़ा. बाइक को ठोकर मारने के उपरांत ट्रकचालक ने सड़क पर गिरी बाइक को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया.
इस दौरान बाइक ट्रक के इंजन में फंस गयी, जिसके कारण ट्रक करीब 100 गज आगे बढ़ने के बाद रुक गया. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आयी बाइक की टंकी ब्लास्ट कर गयी, जिससे ट्रक में आग लग गयी. घटना के उपरांत ट्रकचालक भागने में सफल रहा. वहीं दुर्घटना का शिकार हुआ रविकांत भी किसी तरह अन्य वाहन के सहयोग से जिला मुख्यालय पहुंचा.
घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इधर ट्रक में लगी आग ने कोयला लदा होने के कारण विकराल रूप धारण कर लिया. जल रहे ट्रक को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन कोयले में लगी आग बुझ नहीं रही थी.
घटना की जानकारी मिलने पर डीएम, एसडीएम व एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी प्राप्त की तथा आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इधर एसडीपीओ जयराम शर्मा द्वारा सदर अस्पताल पहुंच घायल युवक का बयान दर्ज किया गया.
दो कारों की हुई आमने-सामने की टक्कर
मई हॉल्ट के समीप एक स्विफ्ट डिजायर और टबेरा के बीच धुंध के कारण आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में स्विफ्ट गाड़ी खेत में पलट गयी, जबकि टबेरा पेड़ से टकरा गयी. स्विफ्ट गाड़ी से रांची का एक परिवार पटना जा रहा था. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना के उपरांत टबेरा चालक गाड़ी छोड़ कर भाग खड़ा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement