27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवभूमि में जिले के सभी तीर्थयात्री सुरक्षित: डीएम

जहानाबाद : उत्तराखंड में आये भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी यात्रियों के सुरक्षित होने का दावा किया है. डीएम मो. सोहैल ने मंगलवार को ’प्रभात खबर’ को जानकारी दी है कि चारों धाम की यात्रा पर देव भूमि गये सभी यात्री लगातार संपर्क में हैं. […]

जहानाबाद : उत्तराखंड में आये भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी यात्रियों के सुरक्षित होने का दावा किया है. डीएम मो. सोहैल ने मंगलवार को ’प्रभात खबर’ को जानकारी दी है कि चारों धाम की यात्रा पर देव भूमि गये सभी यात्री लगातार संपर्क में हैं.

उनके मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग और उत्तराखंड के अलग-अलग जिले के प्रशासनिक अफसरों से जिले की तीर्थयात्रियों का कुशल क्षेम पूछा जा रहा है. सभी ठीक हैं. डीएम ने कहा कि बुधवार को उत्तराखंड के महाप्रलय से बच कर आनेवालों में नरेंद्र कुमार, उपेंद्र, योगेंद्र, मुंदर प्रसाद और अभय कुमार शामिल है. इधर केदारनाथ, बद्रीनाथ, कर्मप्रयास, चमोली और गंगोत्री आदि जगहों पर फंसे तीर्थयात्रियों की सलामती के लिए उनके परिजनों की बेचैनी लगातार बढ़ रही है.

परिजनों का हाल जानने के लिए जिले के कई लोग दूसरे हेल्पलाइनों पर भी संपर्क साध रहे हैं. रेलवे से लेकर विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों की ओर से जारी किये गये नंबरों के द्वारा तीर्थयात्रियों से बातचीत की जा रही है. इस बीच तीर्थयात्रियों के लौटने की जानकारी पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली है. प्रशासन से उनकी उम्मीद बढ़ गयी है.

* आपदा प्रबंधन विभाग से रखा जा रहा लगातार संपर्क
* आज गया पहुंचेंगे पांच यात्री
* उत्तराखंड में फंसे तीर्थयात्रियों पर रखी जा रही है नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें