जहानाबाद (नगर) : सदर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ 11 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधी आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. इसमें यह उल्लेख किया गया है कि प्रमुख द्वारा मनमानी करते हुए विकास कार्यों का सही ढंग से कार्यान्वित नहीं किया जाता है और शिथिलता बरती जाती है. इससे आधे से अधिक पंसस का विश्वास उठ चुका है.
पंसस द्वारा दिये गये आवेदन में यह उल्लेख किया गया है कि प्रमुख बिहार पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध कार्य करते हैं और पंसस की उपेक्षा करते हैं. विकास कार्यों में अपने कृपापात्र सदस्यों को ही तरजीह देते हैं. समय पर पंसस की बैठक नहीं बुलायी जाती है और बैठक की कार्रवाई पुस्तिका लेकर मनमाने ढंग से लिखा जाता है.
13वीं वित्त आयोग योजना के चयन में मनमानी के अलावा पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना के चयन में भी कई पंसस की अनदेखी की जाती है. प्रखंड स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा एवं क्षेत्र भ्रमण कभी भी प्रमुख द्वारा नहीं किया जाता है. ऐसे में सदस्यों का विश्वास उठ चुका है. अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन देनेवाले पंसस ने अविलंब विशेष बैठक बुलाने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है.