35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, तोड़फोड़

जहानाबाद नगर : बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों द्वारा स्टेशन परिसर में हंगामा व तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान परीक्षार्थियों द्वारा प्लेटफाॅर्म पर लगे होर्डिंग व बैनर को क्षतिग्रस्त किया गया. साथ ही सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ट्रेन में भीड़-भाड़ के कारण परीक्षार्थियों को न तो ट्रेन में […]

जहानाबाद नगर : बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों द्वारा स्टेशन परिसर में हंगामा व तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान परीक्षार्थियों द्वारा प्लेटफाॅर्म पर लगे होर्डिंग व बैनर को क्षतिग्रस्त किया गया. साथ ही सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ट्रेन में भीड़-भाड़ के कारण परीक्षार्थियों को न तो ट्रेन में चढ़ने की जगह मिल रही थी और न ही सीट उपलब्ध हो रही थी, जिससे लेकर परीक्षार्थी आक्रोशित थे.

परीक्षार्थियों के आक्रोश को हवा देते हुए कुछ शरारती तत्वों ने उन्हें उकसाया. इसके बाद वे हंगामा पर उतारू हो गये. हालांकि समय रहते जीआरपी, आरपीएफ तथा नगर थाने की पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया गया. हालांकि सोमवार की सुबह तक परीक्षार्थी अपने गंतव्य तक रवाना होते दिखे.
रविवार की देर रात सिपाही परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों का हुजूम रेलवे स्टेशन पर लगा हुआ था. अधिकतर परीक्षार्थियों को पटना की ओर जाना था. ऐसे में गया से पटना जानेवाली कई ट्रेनें आयीं लेकिन सभी ट्रेनों में गया से ही अत्यधिक भीड़ आने के कारण स्टेशन पर मौजूद परीक्षार्थियों को ट्रेन पर चढ़ने का मौका नहीं मिल रहा था.
भीड़ के बावजूद कुछ परीक्षार्थी तो किसी तरह जान जोखिम में डाल गेट व खिड़की में लटककर रवाना हुए लेकिन परीक्षार्थियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण कई ट्रेनें गुजरने के बाद भी जब उन्हें ट्रेनों में चढ़ने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उनका धैर्य जवाब देने लगा तथा वे हंगामा पर उतारू हो गये. इस दौरान प्लेटफाॅर्म पर लगे कई होर्डिंग व बैनर को क्षतिग्रस्त किया. साथ रेलवे ट्रैक पर क्षतिग्रस्त किये गये होल्डिंग व बैनर को जलाया.
परीक्षार्थियों द्वारा सरकार के खिलाफ नारे
बाजी करते हुए यह कहा जा रहा था कि इतनी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए विभिन्न जिलों में गये हैं लेकिन उनके लिए कोई सरकारी स्तर पर इंतजाम नहीं हुआ है. अगर परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जाती तो इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा होते देख आरपीएफ तथा जीआरपी के जवान प्लेटफाॅर्म पर मुस्तैदी से उन्हें शांत कराने में जुट गये. वहीं जीआरपी द्वारा इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गयी. एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन परिसर में पहुंची तथा हंगामा कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद छात्र शांत हुए.
सुबह तक परीक्षार्थियों की लगी रही भीड़ : रेलवे स्टेशन पर पटना की ओर जानेवाले परीक्षार्थियों की भीड़ सोमवार की सुबह तक लगी रही. रविवार की शाम परीक्षा समाप्त होने के बाद हजारों की संख्या में परीक्षार्थी स्टेशन पहुंचे थे.
अधिकतर परीक्षार्थियों को पटना की ओर जाना था. रविवार की शाम से पटना की ओर जाने के लिए कई ट्रेनें आयीं लेकिन सभी ट्रेनों में भारी भीड़ रहने के कारण अधिकतर परीक्षार्थी ट्रेन पर चढ़ने से वंचित रह गये. ऐसे में सोमवार की सुबह तक परीक्षार्थियों की भीड़ स्टेशन परिसर में लगी रही.
हालांकि सुबह में पटना की ओर जाने के लिए लगातार कई ट्रेनें आयीं, जिसके बाद अधिकतर परीक्षार्थी पटना की ओर जाने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें