जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार वेंकटेश्वर नगर में संचालित पीपीएम स्कूल में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने विद्यालय परिसर में प्रवेश कर छात्रों की पिटाई कर दी. इस घटना में वर्ग दशम में पढ़ने वाले तीन छात्र घायल हो गये. जबकि एक असामाजिक तत्व भी घायल हो गया.
Advertisement
असामाजिक तत्वों ने की छात्रों की पिटाई
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार वेंकटेश्वर नगर में संचालित पीपीएम स्कूल में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने विद्यालय परिसर में प्रवेश कर छात्रों की पिटाई कर दी. इस घटना में वर्ग दशम में पढ़ने वाले तीन छात्र घायल हो गये. जबकि एक असामाजिक तत्व भी घायल हो गया. चारों घायलों को पुलिस ने […]
चारों घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से इलाज के बाद चारों को थाने ले जाया गया. घायल छात्रों में दशम वर्ग का नेर निवासी शिवम कुमार (14 वर्ष), कल्पा निवासी विक्रम कुमार (14 वर्ष), दक्षिणी दौलतपुर निवासी अनिकेत कुमार (15 वर्ष) शामिल है. वहीं राजाबाजार निवासी रौनक कुमार भी घायलों में शामिल हैं. घटना के संबंध में घायल छात्रों ने बताया कि रौनक पूर्व में विद्यालय में जूनियर सेक्शन में शिक्षण का काम करता था. विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसे विद्यालय से निकाल दिया गया था.
उक्त पूर्व शिक्षक का भाई नवम वर्ग में पढ़ता है जो अक्सर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था. छेड़छाड़ करने से जख्मी छात्रों ने मना किया था, जिसकी शिकायत उसने अपने भाई से किया था. मंगलवार को उसका भाई एक दर्जन साथियों के साथ विद्यालय परिसर में पहुंच गये और छात्रों की पिटाई करने लगे.
इस दौरान विद्यालय के छात्र भी रोड़ेबाजी किया गया, जिसमें पूर्व शिक्षक रौनक घायल हो गया. सोमवार को भी उक्त पूर्व शिक्षक ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दिया था. मंगलवार को दोबारा वह विद्यालय परिसर पहुंच घटना को अंजाम दिया. इस दौरान शिक्षकों को भी चोटें आयीं. शिक्षकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने चार घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. विद्यालय प्रबंधन ने घटना की जानकारी एसपी को भी दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement