जहानाबाद : नगर पर्षद के मुख्य और उपमुख्य पार्षद के खिलाफ 26 जून को पारित अविश्वास प्रस्ताव के बाद रिक्त पड़े पद के लिए शुक्रवार को चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 जुलाई की तिथि तय की है. चुनाव स्थल अनुमंडल कार्यालय को बनाया गया है. चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी. मुख्य चुनाव अधिकारी एसडीओ निवेदिता कुमारी हैं. जबकि एडीएम अरविंद मंडल को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
Advertisement
नगर पर्षद में किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
जहानाबाद : नगर पर्षद के मुख्य और उपमुख्य पार्षद के खिलाफ 26 जून को पारित अविश्वास प्रस्ताव के बाद रिक्त पड़े पद के लिए शुक्रवार को चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 जुलाई की तिथि तय की है. चुनाव स्थल अनुमंडल कार्यालय को बनाया गया है. चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ […]
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. तय समय पर सभी वार्ड पार्षदों को अपने पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और अपने निर्वाचन प्रमाणपत्र के साथ पहुंचने की सूचना दे दी गयी है. चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे.
पदों के लिए जारी है जोड़-तोड़
नगर पर्षद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद दोनों पदों के रिक्त होने के बाद से ही इन पदों पर काबिज होने के लिए जोड़-तोड़ जारी है. कुल 32 वार्ड सदस्यों में से दोनों पदों के चुनाव में हर खेमा अपने पक्ष में मैजिक नंबर 17 लाने के जुगाड़ में हैं. पिछले कई दिनों से सभी तरह के प्रयास उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे थे.
पार्षदों का कई गुट पड़ोसी राज्यों के भ्रमण पर निकला हुआ था तो कई धार्मिक यात्रा के बहाने शहर से गायब थे. गुरुवार की देर रात तक सभी पार्षद शहर में उपस्थित होंगे पर कई लोग अपने पत्ते अनुमंडल कार्यालीय में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही खोलने के मूड में हैं.
हालांकि यह लगभग तय हो चुका है कि मुकाबला किनके-किनके बीच होने वाला है. चर्चा के अनुसार मुख्य पार्षद के लिए वार्ड नंबर 25 के पार्षद सविता देवी का नाम सबसे आगे है. वहीं उपाध्यक्ष के लिए वार्ड नंबर 15 के कृष्णा कुमार गुप्ता भी रेस में हैं. पूर्व मुख्य पार्षद पूनम देवी के फिर से पद पर वापिस कब्जा करने के लिए समर्थक पार्षदों की संख्या बढ़ाने की जुगत में लगे होने की चर्चा है.
वहीं छुपे रूस्तम के रूप में उपाध्यक्ष के लिए वार्ड नंबर 31 के वार्ड पार्षद धीरेंद्र सिंह का नाम भी चल रहा है. अंत समय में एक-दो नये नाम भी लोगों को चौंका सकते हैं. लोगों के अनुसार हमेशा की तरह पर्दे के पीछे से जिले के कई बड़े राजनेता सक्रिय हैं और धनबल की भी बड़ी भूमिका रहेगी.
अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद रिक्त हैं दोनों पद : नगर पर्षद के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के पद पिछले 26 जून से खाली पड़े हैं. तत्कालीन मुख्य पार्षद पूनम देवी के खिलाफ 22 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया था. वहीं पूनम देवी के पक्ष में एक भी मत नहीं पड़ा था. पूर्व उपमुख्य पार्षद कलामउद्दीन को भी अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मत विभाजन में अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.
उनके विरुद्ध 20 सदस्यों ने मतदान किया. जबकि मात्र एक सदस्य ने उनके पक्ष में मतदान किया था. अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया में मात्र 23 सदस्य ही उपस्थित हुए थे. जबकि अन्य नौ सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे.
ृक्या कहते हैं पदाधिकारी
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होगी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवायी जायेगी.
निवेदिता कुमारी, एसडीओ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement