35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-गया मुख्य मार्ग का होगा चौड़ीकरण

जहानाबाद : शहर से गुजरने वाली पटना-गया मुख्य मार्ग का शीघ्र ही कायाकल्प होगा. जिला प्रशासन सड़क के चौड़ीकरण करने की दिशा में तेजी से पहल शुरू कर दी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जहानाबाद के सीओ, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और बिजली कार्यालय के कार्यपालक अभियंता के देखरेख में डीएम आवास से […]

जहानाबाद : शहर से गुजरने वाली पटना-गया मुख्य मार्ग का शीघ्र ही कायाकल्प होगा. जिला प्रशासन सड़क के चौड़ीकरण करने की दिशा में तेजी से पहल शुरू कर दी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जहानाबाद के सीओ, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और बिजली कार्यालय के कार्यपालक अभियंता के देखरेख में डीएम आवास से लेकर इरकी तक शहर की चौड़ाई की मापी कर अतिक्रमित जमीन पर निशान लगा दिया गया है और अब प्रशासन एनएचआइ से उक्त सड़क को पथ निर्माण विभाग में स्थानांतरण कराने की दिशा में पहल शुरू कर दी है. डीएम के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने एनएचआइ को स्थानांतरण के लिए पत्र भेजने की तैयारी पूरी कर ली है.

बनेगा छह लेन सड़क का बाइपास : शहर के राजाबाजार के पश्चिम से होकर पटना-डोभी बन रही छह लेन सड़क का बाइपास बनना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
बन रहे बाइपास को एनएचआइ के अधीन आयेगा, जिसकी वजह से शहर से गुजरने वाली पटना-गया मुख्य मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा एनएचआइ से पथ विभाग में हस्तांतरण करने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले माह तक उक्त सड़क पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण हो जायेगा.
एनएच 83 के चौड़ीकरण में आ रही बाधा को दूर करे मंत्रालय
जहानाबाद नगर : सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एनएच 83 पटना-डोभी फोरलेन परियोजना में आ रही बाधा को दूर करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने एनएच 110 और 139 पर नये बाइपास का निर्माण कराने की मांग किया है.
सांसद ने मंत्री से अनुरोध किया कि एनएच 83 पटना-डोभी फोरलेन परियोजना काफी महत्वपूर्ण है. यह सड़क उत्तर और दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन है. इससे बौद्धिष्ठ पर्यटक भी बोधगया जाते हैं.
यह सड़क परियोजना 2010 से लंबित है. 1232 करोड़ की योजना समय पर पूरा नहीं होने के कारण 5562 करोड़ का हो गया है. 2014 में राजमार्ग निर्माण का काम एक कंपनी को दिया गया था जो आज दिवालिया हो चुकी है. मार्च 2019 में दोबारा टेंडर निकाला गया है.
पहले भूमि अधिग्रहण पर 600 करोड़ खर्च करना प्रस्तावित था जो कानून में बदलाव के कारण 3088 करोड़ हो गया है. एनएच 83 पर भारी ट्रैफिक है और जिसको संभालने के लिए इसका अपग्रेडशन और चौड़ीकरण इसे फोरलेन वाला बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने मंत्रालय से सड़क निर्माण में आने वाली प्रत्येक बाधा को दूर करते हुए इसका शीघ्र ही निर्माण कराने की मांग किया है. ताकि प्रदेश की जनता के साथ पर्यटकों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके. सांसद ने एनएच 110 एवं 139 के अपग्रेडेशन और ड़ीकरण की भी मांग किया है.
एनएच 110 पूर्वी बिहार से पश्चिमी बिहार जाने के लिए मुख्य मार्ग है, वहीं एनएच 139 उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार जाने के लिए मुख्य मार्ग है. इन मार्गों पर भारी संख्या में आवागमन होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. ऐसे में अरवल में दोनों एनएच पर नये बाइपास का निर्माण कराया जाना चाहिए.
बोले जिम्मेदार
डीएम का निर्देश प्राप्त हुआ है. एनएचआइ को पत्र भेजने के लिए तैयारी की जा रही है. शीघ्र ही डीएम को पत्र समर्पित कर दिया जायेगा. जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र एनएचआइ को जायेगा.
आरसी राजन, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग
हटाया जायेगा अतिक्रमण
शहर से गुजरने वाली पटना-गया मुख्य मार्ग को डीएम आवास से लेकर इरकी तक सड़क की मापी करा ली गयी है और अब अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दो माह के अंदर सड़क पर से अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटा दिया जायेगा.
इसके लिए डीएम ने बिजली कंपनी को सड़क के अंतिम छोर पर पोल लगाने का निर्देश दिया, ताकि पोल के कारण सड़क का चौड़ीकरण करने में परेशानी न हो. डीएम के निर्देश के बाद बिजली कंपनी के कर्मियों ने कई जगहों से पोल को उखाड़कर सड़क के अंतिम छोर पर लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें