जहानाबाद : शहर के शेखआलमचक में गुरुवार को रंगदारी नहीं दिये जाने पर जान से मार देने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मुहल्ला निवासी राजू कुमार सिन्हा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उन्हें पहली बार 30 मार्च को जान से मारने की धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था, जो कि उनके दरवाजे के पास फेंका हुआ मिला था.
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
जहानाबाद : शहर के शेखआलमचक में गुरुवार को रंगदारी नहीं दिये जाने पर जान से मार देने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मुहल्ला निवासी राजू कुमार सिन्हा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उन्हें पहली बार 30 […]
दूसरी बार 15 अप्रैल को धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें 25 अप्रैल को जहानाबाद प्लेटफाॅर्म नंबर 3 पर 40 लाख रुपये भेजने की बात कही गयी है अन्यथा अंजाम भुगतने को कहा गया है. लेटर में बेऊर जेल का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पहले भी एक लेटर भेजा था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला है एवं टाइम भी खत्म हो गया है.
लगता है कि तुम्हें जान से प्यार नहीं है. अब कुछ करना पड़ेगा. तुम्हारे एक-एक परिवार को मिटा दूंगा. लेटर में रणविजय प्रसाद उर्फ रन्नू बाबू, राजीव, संजय का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इन सभी पर आदमी लगा हुआ है.
पहली दफा राजीव को अपना निशाना बनाऊंगा. यदि सलामती चाहते हो तो रुपये पहुंचा दो. लेटर में भी यह भी कहा गया है कि 26 अप्रैल तक पैसा नहीं पहुंचा, तो किसी न किसी एक को जान गंवानी पड़ेगी. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लेटर देने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement