Advertisement
जिल्लत की जिंदगी जी रहे बंजारा समाज के लोग
महुआ : महुआ बाजार के देसरी रोड स्थित तेलिया पोखर से सटे चकमजाहिद गांव में निवास कर रहे नट बंजारा समाज के लोग सुविधाओं के अभाव में जिल्लत की जिंदगी जीने को विवश हैं. इन जाति के लोगों को पूछने वाला कोई नहीं है. इस कारण लोग किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन बसर कर […]
महुआ : महुआ बाजार के देसरी रोड स्थित तेलिया पोखर से सटे चकमजाहिद गांव में निवास कर रहे नट बंजारा समाज के लोग सुविधाओं के अभाव में जिल्लत की जिंदगी जीने को विवश हैं. इन जाति के लोगों को पूछने वाला कोई नहीं है. इस कारण लोग किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं.
दो दशक पूर्व दो से चार परिवारों के साथ कहीं से घूमते हुए चकमजाहिद तेलिया पोखर पहुंचे इस समाज के लोगों ने पोखर की बगल में स्थित आम के बगीचे में तंबू टांग कर अपना घर बना रहना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे समय बीतता गया और सरकार की योजना के तहत स्थानीय मतदाता सूची में नाम भी जुड़ गया. सूची में नाम जुड़ते ही चकमजाहिद गांव में नागरिकता भी मिल गयी.
उसके बाद कुछ लोगों को राशन-केरोसिन से लेकर सरकारी आवास तक का लाभ मिलने लगा. लेकिन, वर्षों बीतने के बाद आज दो-चार की जगह करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवार हो गये. बंजारा जाति के लोगों ने घर के समीप ही प्रदर्शन कर अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराते हुए समस्याओं को दूर करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement