Advertisement
मंगल गीत की जगह गूंजा लोगाें का चीत्कार
जहानाबाद : सड़क दुर्घटना में मृत फौजी दीपक बहुत ही गरीब परिवार से आता है. ग्रामीण चंदन कुमार और अश्विनी कुमार ने बताया कि दीपक के तीन भाई और एक बहन हैं. मृतक घर में सबसे बड़ा था. पिता मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. मजदूरी कर बेटा को पढ़ाया-लिखाया था. उसके नौकरी हुए मात्र 15 […]
जहानाबाद : सड़क दुर्घटना में मृत फौजी दीपक बहुत ही गरीब परिवार से आता है. ग्रामीण चंदन कुमार और अश्विनी कुमार ने बताया कि दीपक के तीन भाई और एक बहन हैं. मृतक घर में सबसे बड़ा था. पिता मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं.
मजदूरी कर बेटा को पढ़ाया-लिखाया था. उसके नौकरी हुए मात्र 15 महीना ही हुआ था. वह 2017 के दिसंबर महीने में आर्मी में ज्वाइन किया था. वह अभी पंजाब में पोस्टेड था, जो शादी करने के लिए 15 दिनों की छुट्टी पर आया था.
घटना की सूचना मिलते ही उमता और चाढ़ गांव में कोहराम मच गया. मृतक के घर मंगल गीत के जगह चीत्कार सुनायी देने लगी. महिलाओं के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. दीपक की मां रेखा देवी, चाची कुंती देवी, मामी साधना चौहान समेत घर परिवार से शादी में आये महिलाएं के रोने से मौजूद हर लोगों की आंखें नम हो जा रहा थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement