35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों से तीन कट्टे, 13 कारतूस बरामद, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद : जिले की पुलिस को गुरुवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर घोसी थाना क्षेत्र के ठिकरौर गांव के दो घरों से तीन देसी कट्टे और थ्री-15 बोर के 13 जिंदा कारतूस बरामद किये. एसपी मनीष ने पीसी कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना […]

जहानाबाद : जिले की पुलिस को गुरुवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर घोसी थाना क्षेत्र के ठिकरौर गांव के दो घरों से तीन देसी कट्टे और थ्री-15 बोर के 13 जिंदा कारतूस बरामद किये. एसपी मनीष ने पीसी कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि घोसी थाने के ठिकरौर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियारों के साथ मौजूद हैं और वे किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान अयोध्या सिंह के नेतृत्व में घोसी व विशुनगंज थाना एवं एसएसबी के दो प्लाटूनों के पदाधिकारी एवं बलों के साथ संयुक्त रूप से ठिकरौर गांव की घेराबंदी की. छापेमारी दल को दूर से देखकर कुछ लोग भागते नजर आये, जिनका छापेमारी दल ने पीछा किया, लेकिन वे जंगल-झाड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. छापेमारी दल ने सघन तलाशी ली.
तलाशी के क्रम में गांव के झोंपड़ीनुमा घर के छप्पर पर से दो देसी कट्टे एवं एक विंडोलिया में रखे थ्री-15 बोर के 13 जिंदा कारतूस और दूसरे झोंपड़ीनुमा घर के छप्पर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि समय रहते अगर त्वरित कार्रवाई नहीं होती तो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.
अपराधियों के नक्सलियों से संबंध तलाश रही पुलिस
घटनास्थल से फरार लोगों के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसके आधार पर जिनके घरों से देसी कट्टा बरामद हुआ, वे लोग देवशरण बिंद, सुरेंद्र बिंद के अलावे विदेशी बिंद, भोला बिंद तथा सृजय बिंद के खिलाफ घोसी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. सभी लोगों पर आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किये गये.
पुलिस सभी भागे हुए व्यक्तियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है, जिसके लिए टीम भी गठित की गयी है. एसपी ने बताया कि भागे सभी लोगों का संबंध नक्सलियों से हो सकता है. इसकी जांच करायी जा रही है. इनमें एक-दो लोगों के बारे में कुछ संदिग्ध जानकारी भी मिली है. पुष्टि के बाद इस संबंध में कुछ स्पष्ट बताया जायेगा. प्रेस वार्ता में एएसपी अभियान अयोध्या सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें