जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में बुधवार को सदर अस्पताल में एक मरीज को उसके परिजन हाथ-पांव बांधकर इलाज कराने लेकर पहुंचे. उक्त मरीज कुत्ते की तरह भौंक रहा था. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा उक्त मरीज का प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस की व्यवस्था करने के बाद उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये. उक्त मरीज पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चिकसी निवासी बिहारी पासवान का पुत्र किशोर पासवान (25 वर्ष) था.
परिजनों ने बताया कि 15 दिन पूर्व उसे गांव में ही कुत्ता ने काटा था जिसके बाद उसे इलाज के लिए पालीगंज ले जाया गया था जहां उसे सूई भी लगा था लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. मंगलवार से वह कुत्ते की तरह व्यवहार करने लगा तथा भौंकने लगा जिसके बाद परिजन उसके हाथ-पांव बांधकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. इधर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ अली ने बताया कि यह कॉम्प्लीकेशन ऑफ रेबीज का मामला है उसे एंटीरेबीज सूई नहीं दिया गया हो सिर्फ टीटी लगाकर छोड़ दिया गया हो.