35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंसकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, भटकते रहे मरीज

रेफर किये गये मरीजों को रेडक्रॉस की एंबुलेंस से भेजा जा रहा पटना जहानाबाद नगर : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले जिले के 102 व 108 एंबुलेंसकर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. वहीं, आठ सूत्री मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल में धरना दिया. एंबुलेंसकर्मी आठ घंटे की ड्यूटी […]

रेफर किये गये मरीजों को रेडक्रॉस की एंबुलेंस से भेजा जा रहा पटना

जहानाबाद नगर : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले जिले के 102 व 108 एंबुलेंसकर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. वहीं, आठ सूत्री मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल में धरना दिया. एंबुलेंसकर्मी आठ घंटे की ड्यूटी फिक्स करने, समय पर वेतन का भुगतान करने, श्रम अधिनियम को लागू करने, 16 कर्मी को पुन: कार्य पर लगाने, ईएसआईसी एवं ईपीएफ मद में की गयी कटौती का साक्ष्य अक्तूबर 2017 से अब तक का उपलब्ध कराने, हर महीने पे-स्लिप उपलब्ध कराने, एसीओ को बदलने, ड्यूटी आवर में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये मुआवजा देने आदि की मांग कर रहे थे.
हड़तालीकर्मियों ने बताया कि इन मांगों को लेकर 18 जुलाई को कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति को मांगपत्र सौंपा गया था. वहीं, 28 अगस्त को एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल भी की गयी थी, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी, जिससे बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा. धरना को संबोधित करते हुए इंटक के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में आठ सूत्री मांगों को लेकर 28 अगस्त को सांकेतिक हड़ताल की गयी थी तथा इस संबंध में सिविल सर्जन से वार्ता भी हुई थी, लेकिन उन्होंने एंबुलेंसकर्मियों को अपना कर्मचारी मानने से ही इन्कार कर दिया.
ऐसे में एंबुलेंसकर्मियों के पास हड़ताल के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था. धरना में कौशलेंद्र कुमार, हरिनारायण द्विवेदी, त्रिवेणी कुमार, मोहन पासवान, सुजीत नारायण, चिंटू कुमार समेत अन्य एंबुलेंसकर्मी शामिल थे. इधर, एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. कल तक जांच घर बंद रहने से परेशान मरीजों को शनिवार को एंबुलेंस की समस्या से जूझना पड़ा. विशेषकर रेफर मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक आने-जाने में काफी परेशानी हुई.
इस्तेमाल की जा रही रेडक्रॉस की दो एंबुलेंस
एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि रेडक्रॉस की दो एंबुलेंसों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, आईएटी के तहत संचालित एंबुलेंस का उपयोग मरीजों को रेफर करने में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस की एंबुलेंस से दो मरीजों को आज पटना भेजा गया. जरूरत पड़ने पर अन्य मरीजों को भी इसकी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल से थोड़ी परेशानी हुई है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है.
आठ दिनों में 98 बाइकों से 38 हजार की वसूली
पूरे सितंबर माह तक चलेगा जांच अभियान
परिवहन नियम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूरे सितंबर माह तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. बाइकचालक हर हाल में हेलमेट और जूते का इस्तेमाल करें. वहीं, चार पहिया वाहन चलाने वाले सीट बेल्ट जरूर लगाएं. अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिले के सभी मार्गों के अलावा प्रखंडों के बाजारों में भी चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा.
धीरेंद्र कुमार, डीटीओ, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें