जहानाबाद : मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विशुनगंज ओपी अंतर्गत नभुआ पहाड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार विनोद मालाकार (28 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, मृतक पेशे से मजदूर था. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. दुर्घटना में मृत मजदूर मखदुमपुर थाने के जमनगंज गांव का निवासी था. बताया जाता है कि महादेव बिगहा निवासी एक व्यक्ति का ट्रैक्टर सामान लेकर वहां से गुजर रहा था.
नइकी आहर के समीप चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रैक्टर सड़क के बगल में गड्ढे में पलट गया. इससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर विनोद मालाकार की दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक चालक अपने अन्य सहयोगियों के साथ ट्रैक्टर को उठाकर वाहन समेत फरार हो गया. विशुनगंज ओपी के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक और चालक की पहचान हो गयी है. दोनों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.