जहानाबाद : शहर के पूर्वी ऊंटा पुरानी बिजली कॉलोनी में रहनेवाली एक महिला के घर में घुसकर अपराधियों ने दिनदहाड़े सोने का आभूषण छीन लिया. घटना बुधवार की दोपहर की है. इस संबंध में महिला सरस्वती देवी के पुत्र धनंजय कुमार के बयान पर नगर थाने में अज्ञात अपराधी के विरोध के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त महिला संध्या करीब 4 बजे अपने घर के कमरे के भीतर बिस्तर पर लेटी हुई थी. उसी दौरान एक युवक उसके घर में घुसा और महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भागा. महिला ने चोर-चोर का हल्ला मचाया तो घर के अन्य लोग जुटे,
तब तक अज्ञात अपराधी आभूषण के साथ फरार हो गया. पुरानी बिजली कॉलोनी में इन दिनों अपराधियों की सक्रियता बढ़ जाने से मोहल्ले के लोग दिन में भी भयभीत रहने लगे हैं. घर की बात तो दूर गली से गुजरने वाले लोगों के साथ भी घटनाएं हो रही है. अभी कुछ ही दिनों पूर्व इसी मोहल्ले की निवासी और चमनबिगहा स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के साथ भी घटना हुई थी. शिक्षिका स्कूल से लौटने के क्रम में अपने घर जा रही थी तो मोहल्ले की गली में एक उचक्का ने उनका आभूषण छीन कर भागा था. हालांकि वह पकड़ा गया था और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी. एक अन्य घटना भी उसी मोहल्ले में हुई थी. घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी का प्रयास किया गया था. अपराधियों की इन हरकतों से मोहल्ले के लोग परेशान हैं और समय-समय पर पुलिस के द्वारा गश्त लगाने का अनुरोध किया है.