मसौढ़ी : धनरूआ थाना के मुस्तफापुर गांव के एक युवक को उसके पट्टेदार व रिश्तेदारों के द्वारा पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है .जख्मी युवक फिलवक्त पीएमसीएच में भर्ती है .घटना बीते 22 मई की ही है .इधर, पुलिस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार राय से मिल न्याय की गुहार लगायी. पीड़ित पक्ष के आवेदन के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने धनरूआ थानाध्यक्ष को अविलंब इस दिशा में कार्रवाई का आदेश दिया है .इधर, थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह का कहना था कि पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए जख्मी रमेश कुमार को पटना इलाज के लिए भेज दिया है . पीएमसीएच में ही रमेश का फर्द बयान वहां की पुलिस के द्वारा लिया गया है .
उन्होंने बताया कि फर्द बयान की कॉपी अभी नहीं आयी है . कॉपी आते ही मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जानकारी के अनुसार मुस्तफापुर गांव के राजेंद्र शर्मा व बालेश्वर शर्मा सहोदर भाई हैं. बालेश्वर शर्मा को एकमात्र पुत्री है, जो शादी के बाद अपने पिता के ही घर मुस्तफापुर में ही रहती है .इधर, दोनों के बीच रास्ता को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है .आरोप है कि बीते 22 मई को बालेश्वर सिंह के दामाद मुकेश कुमार उनके पुत्र राकेश कुमार व राजकिशोर ने पहले दिन में राजेंद्र शर्मा के पुत्र रमेश कुमार के साथ मारपीट की फिर रात में जब रमेश शौच के लिए घर से निकला, तो उन्होंने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला देने का प्रयास किया .