जहानाबाद : शहर के गौरक्षणी मोहल्ला के निवासी और दो बच्चों के बाप एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खा लिया. एक मई को हुई इस घटना में लड़की रेखा कुमारी की मौत हो गयी, जबकि उसके प्रेमी नागेंद्र यादव को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. इस मामले में मृत लड़की के पिता नगीना पंडित के बयान पर बुधवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है, जिसमें प्रेमी नागेंद्र, उसके चार भाई महेंद्र यादव, पप्पू यादव, सत्येंद्र यादव, संतोष यादव, पिता गजील यादव और उसकी मां को अभियुक्त बनाया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि नागेंद्र शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं .
मोहल्ले की ही निवासी रेखा कुमारी नामक लड़की के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. छह माह पूर्व दोनों भाग गये थे. इस संबंध में लड़की के पिता ने पुलिस से अपहरण किये जाने का आरोप लगाया था. छह माह बाद दोनों प्रेमी जोड़े 30 अप्रैल की रात गौरक्षणी मोहल्ला में आ गये. इसकी जानकारी पहली पत्नी और उसके परिवार के लोगों को मिली. प्रेमी युगल एक मई को थाने पहुंच गये. परिवार के लोग भी वहां पहुंचे. लोगों के बीच कहा-सुनी हुई थी. इधर लड़की के पिता ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा आरोप लगाया है कि गर्भधारण करने के बाद जहर देकर उसकी हत्या कर दी.