जहानाबाद : गुरुवार को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुई दुर्घटना में एक युवती की जान चली गयी. घटना जहानाबाद स्टेशन और कोर्ट हाल्ट के बीच राजाबाजार के समीप रेलवे ट्रैक पर हुई. जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की मूल निवासी नरगिश परवीन (19 वर्ष) फिलहाल शहर के फिदा हुसैन रोड स्थित अपने ननिहाल में रह रही थी. सुबह में वह राजाबाजार अंडर पास के समीप रेलवे ट्रैक क्रॉस कर दूसरी ओर जा रही थी. उसी दौरान उसका पैर ट्रैक में फंस गया. मौके पर तेज रफ्तार में पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. बताया गया है कि युवती ट्रैक से निकलने में सफल नहीं हो सकी और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर रेल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तहकीकात के बाद युवती का नाम और पता की जानकारी पाने के बाद रेल पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर उसके परिवार के लोग आये और शव को अपने साथ ले गये.
रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान युवती का फंसा पैर, गयी जान
जहानाबाद : गुरुवार को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुई दुर्घटना में एक युवती की जान चली गयी. घटना जहानाबाद स्टेशन और कोर्ट हाल्ट के बीच राजाबाजार के समीप रेलवे ट्रैक पर हुई. जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की मूल निवासी नरगिश परवीन (19 वर्ष) फिलहाल शहर के फिदा हुसैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement