35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त महिला समेत चार गिरफ्तार

जहानाबाद : शहर के शांतिनगर मोहल्ला और घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी अंतर्गत सुरदासपुर गांव में सोमवार की रात और मंगलवार को की गयी छापेमारी में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की छोटी-बड़ी 90 बोतलें जब्त कीं. शराब का कारोबार करने के मामले में एक महिला समेत चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त […]

जहानाबाद : शहर के शांतिनगर मोहल्ला और घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी अंतर्गत सुरदासपुर गांव में सोमवार की रात और मंगलवार को की गयी छापेमारी में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की छोटी-बड़ी 90 बोतलें जब्त कीं. शराब का कारोबार करने के मामले में एक महिला समेत चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब में 42 बोतल चंडीगढ़ निर्मित हैं, जिसे वहां से लाकर घोसी के इलाके में बेचने के लिए छिपाकर रखा गया था. नगर थाना और उत्पाद विभाग की पुलिस ने दोनों स्थानों पर छापेमारी कर सफलता हासिल की. सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने शहर के शांति नगर मोहल्ला में छापेमारी कर 375 एमएल की 48 शीशियां शराब जब्त की जो इम्पीरियल ब्लू कंपनी की हैं.

इस शराब के साथ धनगावां निवासी पंकज कुमार, पूर्वी ऊंटा के उपेंद्र कुमार और पाली थाना क्षेत्र के उसरी-भदसरा गांव के निवासी ब्रह्मर्षि पतंजलि गौतम को गिरफ्तार किया गया है. गौतम फिलहाल श्रीकृष्णपुरी मोहल्ला में रह रहा था. नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि शराब की खरीद-बिक्री करने की सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई में तीनों एक साथ पकड़े गये. इन लोगों के पास से एक स्कूटी गाड़ी, 10 हजार से अधिक रुपये और मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.

शराब की बोतलें एक बोरे में बंद कर डिलिवरी देने के लिए स्कूटी पर लादकर रखी गयी थीं. मंगलवार को उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर ओकरी ओपी क्षेत्र के सुरदासपुर गांव की निवासी उषा देवी के घर के समीप छापा मारा जहां जमीन में गाड़ा हुआ चंडीगढ़ निर्मित 750 एमएल की किंग्सगोल्ड कंपनी की 42 बोतलें शराब जब्त हुई. धंधेबाजों ने उसके ऊपर भूंसा बिछा रखा था. इस मामले में उषा देवी की गिरफ्तारी हुई है. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के निरंजन कुमार, शत्रुंजय कुमार, राजीव कुमार एवं मुकेश कुमार शामिल थे.

चंडीगढ़ से मंगवा कर बेची जा रही थी शराब, शहर के शांतिनगर व सुरदासपुर गांव में हुई छापेमारी

स्कूटी गाड़ी, रुपये व मोबाइल फोन भी हुए जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें