जहानाबाद : 11 मार्च को होने वाले विस उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मगध प्रक्षेत्र के डीआईजी विनय कुमार सोमवार को जहानाबाद पहुंचे व स्थानीय पुलिस ऑफिस में एसपी के साथ बैठक की. डीआईजी ने चुनाव के मद्देनजर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने एसपी से जानकारी ली कि विधानसभा क्षेत्र में कहां-कहां और कितने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या है. बूथों पर सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए क्या तैयारी की गयी है.
उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान के दौरान शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए अभी से शहरी और ग्रामीण इलाके में पूरी तरह चौकसी और मुश्तैदी बरतें. संवेदनशील इलाकों के बूथों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया, जहां पूर्व में कमजोर वर्ग के मतदाताओं को वोट देने जाने से डराया-धमकाया जाता है. चुनाव के मद्देजनर पूरे विधानसभा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, दिन और रात्रि का गश्त बढ़ाने, फ्लैग मार्च व्यापक पैमाने पर कराने एवं असामाजिक तत्वों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी तेज करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.