रतनी : प्रखण्ड के तीन गांव के ग्रामीणों ने विधान सभा उपचुनाव में अपना मत नहीं देने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी मसंधा, पचासा तथा अख्तियारपुर गांव में आज तक सड़क नहीं बन पायी है. सड़क नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों कहना है कि जब-जब चुनाव आता है तब प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन जीत जाने के बाद वे लोग भूल जाते हैं. ग्रामीण व वार्ड सदस्य सलासी देवी, चिंता देवी, पूनम देवी, प्रिया देवी, संतलाल यादव, लालदास यादव, पिंटू कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि 1986 ई में अख्तियारपुर पचासा तक कच्ची सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन मसंधा जाने के लिए एक मोटी पगडंडी का ही सहारा लेते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस बार तीन गांव के लोगों ने निर्णय लिया है कि पक्की सड़क नहीं बनी तो वोट नहीं देंगे.