जहानाबाद : न हादसा टालने वाले तीन युवकों को ओम सांईं क्लासेज के संचालक अभिषेक कुमार ने बुलाकर सम्मानित किया. संचालक ने प्रभात खबर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि साहस को सलाम करने का जज्बा होना चाहिए. उन्होंने इन युवकों को नि:शुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही.
उन्होंने कहा कि अखबार की पहल को देखकर उन्हें भी कुछ करने की प्रेरणा मिली. इसके बाद उन्होंने इन युवकों को बुलाकर सम्मानित किया. मालूम हो कि सदर प्रखंड के गुरियारीपर के गांव के प्रमोद, नीरज और शशि ने एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचाया था. ये तीनों युवक अपने गांव से क्रिकेट खेलने जा रहे थे, तभी उनकी नजर टूट कर लटके हुए हाईटेंशन तार के एंगल पर पड़ा था. इन युवकों ने युवकों ने लाल टी-शर्ट को दिखाकर ट्रेन रुकवायी.
इससे बड़ा हादसा होने से टल गया था.
गैंगमैन को इसकी जानकारी दी. जब गैंगमैन ने बताया कि वह बीमार है तथा पटना में इलाजरत है तो युवकों ने लाल टी-शर्ट को दिखाकर ट्रेन रुकवायी. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया था. इन तीन युवकों को प्रभात खबर ने सम्मानित किया था, जिसके बाद अन्य लोग भी इन युवकों के हौसले को सम्मानित कर रहे हैं.