हादसा .घर में रखा सभी सामान जलकर खाक, आग बुझाने में गृहस्वामी भी हुआ घायल
Advertisement
सिलिंडर लीक करने से घर में लगी आग
हादसा .घर में रखा सभी सामान जलकर खाक, आग बुझाने में गृहस्वामी भी हुआ घायल शहर के ऊंटा मदारपुर मोहल्ले की घटना जहानाबाद नगर : शहर के ऊंटा मदारपुर मोहल्ले में बुधवार की सुबह गैस लीक करने से एक घर में आग लग गयी. इस घटना में घर में रखा करीब 80 हजार रुपये मूल्य […]
शहर के ऊंटा मदारपुर मोहल्ले की घटना
जहानाबाद नगर : शहर के ऊंटा मदारपुर मोहल्ले में बुधवार की सुबह गैस लीक करने से एक घर में आग लग गयी. इस घटना में घर में रखा करीब 80 हजार रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया. आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी भी घायल हो गया. दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ऊंटा मदारपुर निवासी मंटू कुमार द्वारा बुधवार की सुबह खाना पकाने के लिए इंडियन ऑयल कंपनी का नया गैस सिलिंडर लगाया गया था. सिलिंडर लगाने के बाद वह चूल्हा जलाकर चेक कर रहा था कि सिलिंडर सही तरीके से लगा है या नहीं.
इसी क्रम में सिलिंडर से गैस लीक करने के कारण आग लग गयी. आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग बूझाने के क्रम में मंटू के हाथ भी जल गये. अगलगी की जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गयी. स्थानीय लोगों द्वारा भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रहा था. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में घर में रखा करीब 80 हजार रुपये मूल्य के सामान जलकर नष्ट हो गये.
आग बुझाने में गृहस्वामी भी हुआ घायल: घर में लगी आग को बुझाने में गृह स्वामी मंटू कुमार भी घायल हो गया. मंटू ने ही चूल्हा जलाने के लिए नया गैस सिलिंडर लगाया था. गैस लगाने के बाद वह उसे चेक कर रहा था ताकि यह पता चल सके कि सिलिंडर सही तरीके से लगा है या नहीं. चेक करने के क्रम में ही गैस लीक होने के कारण आग लग गयी. मंटू द्वारा आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया गया. इसके लिए बालू तथा कंबल का भी सहारा लिया गया. वहीं रेगुलेटर का बॉल्ब ऑफ करने के प्रयास में उसके हाथ भी जल गये. आखिरकार दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement