21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी रचा 20 माह बाद लौटे प्रेमियों का सरेंडर

युवती के अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना मोहल्ले से एक युवती के अपहरण का मामला प्रेम-प्रसंग का निकला. 20 माह बाद लौटे प्रेमी जोड़े ने शुक्रवार को अचानक थाने में आकर सरेंडर कर दिया और पुलिस के समक्ष दोनों ने स्वीकार किया कि उनलोगों ने शादी रचा […]

युवती के अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना मोहल्ले से एक युवती के अपहरण का मामला प्रेम-प्रसंग का निकला. 20 माह बाद लौटे प्रेमी जोड़े ने शुक्रवार को अचानक थाने में आकर सरेंडर कर दिया और पुलिस के समक्ष दोनों ने स्वीकार किया कि उनलोगों ने शादी रचा ली है. वभना निवासी 23 वर्षीया युवती ने अपहरण किये जाने की बात से इन्कार कर दिया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि कोर्ट में बयान कराने के बाद युवती को फिलहाल अल्पवास गृह में रखा गया है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता के बयान पर 28 मई, 2016 को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी.
इसमें आरोप लगाया गया था कि वभना के ही निवासी चिंटू कुमार ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी लेकिन आरोपित युवक और कथित अपहृत लड़की का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. अपहरण का मामला 20 महीने बाद तब गलत साबित हो गया जब शुक्रवार को युवक-युवती ने नगर थाने में आकर प्रेम-प्रसंग की बात कही. पुलिस और कोर्ट के समक्ष दिये गये बयान में लड़की ने कहा है कि वह चिंटू से प्रेम करती थी और स्वेच्छा से उसके साथ हरियाणा चली गयी थी. दोनों ने शादी भी रचा ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें