जहानाबाद : शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में सोमवार को विश्वकर्मा चेतना मंच ने समारोह आयोजित कर ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. आयोजित पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता मंच के जिला अध्यक्ष पिंटू मिस्त्री ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विनय मिस्त्री ने ज्ञानी जैल सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी बढ़ई जाति बदहाल है. विश्वकर्मा जाति के स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए वन नीति 2017 को काला कानून बताते हुए कानून का विरोध करने का आह्वान किया. संगठन की मजबूती पर भी बल दिया गया. मौके पर संयोजक अजय शर्मा, विवेक शर्मा, विनोद मिस्त्री, भुनेश्वर मिस्त्री, बालमुकुंद शर्मा आिद लोग उपस्थित थे.