Advertisement
167 बोतल अंग्रेजी शराब हुई जब्त
कार से ले जायी जा रही थी शराब पकड़ा गया तस्कर गांव से पूरे जिले में देता था डिलिवरी पूछताछ में कई कारोबारियों के बताये नाम, हो रही छापेमारी जहानाबाद : शहर के राजाबाजार में सोमवार को नगर थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम ने छापेमारी कर शराब के एक बड़े तस्कर समेत दो […]
कार से ले जायी जा रही थी शराब
पकड़ा गया तस्कर गांव से पूरे जिले में देता था डिलिवरी
पूछताछ में कई कारोबारियों के बताये नाम, हो रही छापेमारी
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार में सोमवार को नगर थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम ने छापेमारी कर शराब के एक बड़े तस्कर समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक कार पर लदी 167 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है जो हरियाणा निर्मित है. गिरफ्तार तस्कर मनोज कुमार घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी अंतर्गत सूरदासपुर गांव का और दूसरा बिट्टू कुमार अरवल जिले के बिथरा गांव का निवासी है.
नगर थाने में एसपी मनीष ने गिरफ्तार दोनों कारोबारियों से घंटों पूछताछ की. खबर के अनुसार दोनों ने शराब के धंधे में लिप्त कई कारोबारियों के नाम पुलिस को बताया है, जिसे पकड़ने के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष एसके शाही और डीआईयू के संजय शंकर और मनीष भारद्वाज ने छापेमारी कर उक्त सफलता हासिल की.
शहर में शराब की बड़ी खेप पहुंचाने की थी सूचना: एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार पर बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब की खेप शहर के राजाबाजार में पहुंचाने वाली है.
एसपी ने छापेमारी दल का गठन किया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी राजाबाजार में चौकसी बरत रहे थे. थानाध्यक्ष के अनुसार एक कार के पहुंचते ही रोककर चेकिंग की गयी, जिसमें रॉयल स्टैग की 750 एमएल की 98 बोतलें और 375 एमएल की 69 बोतलें शराब पकड़ी गयी. पुलिस के अनुसार उक्त कार पर मनोज और बिट्टू सवार था जिसे गिरफ्तार थाना लाया गया.
गांव से ही जिले में करता था शराब की डिलिवरी
पुलिस के अनुसार सूरदासपुर निवासी मनोज शराब का तस्कर है. बड़ा नेटवर्क चलाता था. वह अपने गांव से ही जिले के विभिन्न स्थानों पर शराब की आपूर्ति करता था. चोरी-छिपे शहरी और कस्बाई इलाके तक शराब पहुंचाता था.
इस धंधे में कई युवकों को वह डिलिवरी ब्वाॅय के रूप में रखकर धंधा संचालित करता था. शराब की बड़ी खेप पहुंचाने में वह खुद शामिल रहता था. पुलिस को उसके बारे में पूर्व में गुप्त सुचनाएं मिली थीं. सोमवार को मिली ठोस सूचना पर त्वरित कार्रवाई हुई और वह अपने एक सहयोगी बिट्टू के साथ पकड़ा गया.
शराबबंदी कानून लागू होने के बाद उक्त अवैध धंधा करने में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस सिलसिले में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है. इसमें कुछ सफेदपोशों के भी नाम शामिल हैं. पूछताछ के दौरान एसपी के अलावा एसडीपीओ और एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे. शराब के धंधे में लिप्त कारोबारियों को पकड़ने के लिए अतिगोपनीय तरीके से छापेमारी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement