Advertisement
जमीन विवाद में दंपति को पीटकर किया जख्मी
जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत पचरूखिया गांव में रविवार की सुबह करीब नौ बजे जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में समोजा देवी और उनके पति राजाराम प्रसाद को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया.उक्त दंपति का इलाज सदर अस्पताल में किया गया .घटना के संबंध में जख्मी राजाराम […]
जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत पचरूखिया गांव में रविवार की सुबह करीब नौ बजे जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में समोजा देवी और उनके पति राजाराम प्रसाद को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया.उक्त दंपति का इलाज सदर अस्पताल में किया गया .घटना के संबंध में जख्मी राजाराम प्रसाद ने बताया कि एक साल से जमीन को लेकर उन्हें उनके भाई से विवाद चल रहा था .पूर्व से ही तनाव व्याप्त था .
विवाद के निबटारे के लिए समझौता कराने की बात हुई थी .सरपंच के माध्यम से मामला निबटाने के लिए दोनों पक्षों को सुबह बुलाया गया था. अचानक मामला बिगड़ गया और देखते ही देखते दोनों गुट भिड़ गये जिसमें एक गुट के चार लोगों ने राजाराम प्रसाद की लाठी से बुरी तरह पिटाई की और उनकी पत्नी समोजा देवी का सिर फोड़ दिया .आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया .इस संबंध में पूछे जाने पर भेलावर ओपी के प्रभारी अमन आनंद ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना नहीं दी गयी है .मामला दर्ज कराने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement