जहानाबाद/दुल्हिनबाजार : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत मोकर गांव निवासी छह दिनों से लापता किशोरी की हत्या कर शव को पुनपुन नदी में फेंक दिया गया. पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत झब्बूचक गांव के समीप पुनपुन नदी से पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार दो दिनों पूर्व दुल्हिनबाजार पुलिस को झब्बूचक गांव के पास एक युवती की हत्या कर शव को पुनपुन नदी में फेंके जाने की सूचना मिली थी. तब से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने सुबह में गोताखोरों को बुला कर पुनपुन नदी में शव की खोजबीन शुरू करवाई. इस दौरान गोताखोरों ने झब्बूचक गांव के पास पुनपुन नदी से युवती का शव बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि शव को पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इधर, कड़ौना ओपी के प्रभारी राजाराम ने शव मिलने की पुष्टि की है. पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला बता रही है. उन्होंने बताया कि किशोरी के लापता रहने की सूचना उसके किसी भी परिजन ने थाने में नहीं दी थी.
शव मिलने के बाद दुल्हिन बाजार थाने की पुलिस ने उनसे संपर्क साधा और यह खुलासा हुआ कि मृत किशोरी (17 वर्ष) मोकर गांव की निवासी थी. वह एक दिसंबर से ही अपने गांव से लापता थी.
ओपी प्रभारी ने यह भी जानकारी दी कि शव की पहचान होने के बाद किशोरी के परिजनों को सूचना दी गयी लेकिन कोई भी नहीं आया. फिलहाल पुलिस का मानना है कि प्रेम-प्रसंग के मामले में उसकी हत्या की गयी है. मामले की तहकीकात की जा रही है.